Henry Olonga:Former Zimbabwe Bowler who was forced to leave his country to save life|वनइंडिया हिंदी

2020-04-15 117

Henry Olonga is not only known for his cricket accolades, but for a protest he and teammate Andy Flower undertook at the 2003 World Cup. The pair wore black armbands as a symbol of mourning the 'death of democracy' in response to actions by Zimbabwe’s leader Robert Mugabe. Following the protest, Henry received death threats in Zimbabwe, lost his career and was forced to flee his country and start a new life in the UK, and then in Australia.

जब 2003 के विश्वकप में भारत और जिम्बाब्वे की टीम आमने-सामने हुई थी. तो भारत ने हार का बदला ले लिया था. सचिन ने इस मैच में जिम्बाब्वे की जमकर पिटाई की थी. 81 रन बनाए थे और मैन ऑफ़ द मैच भी रहे थे. इसी विश्वकप में नामीबिया के खिलाफ इस गेंदबाज ने कुछ ऐसा किया. जिससे न सिर्फ उनके करियर का अंत हुआ. बल्कि देश छोड़कर हेनरी ओलोंगा को भागना पड़ा. दरअसल, जिम्बॉब्वे में अराजकता चरम पर थी. वर्ल्ड कप के कुछ मैच जिम्बॉब्वे में भी होने थे. कुछ देशों ने वहां खेलने से मना कर दिया. देश में मानवाधिकारों का हनन खुलकर हो रहा था. ऐसे में हेनरी ओलोंगा ने अपने विरोध को दर्ज कराने के लिए सबसे बड़ा स्टेज चुना.

#HenryOlonga #Zimbabwe #WorldCup

Free Traffic Exchange